Swiggy IPO: अब स्विग्गी भी अपना आईपीओ ला रही है, Swiggy एक फूड डिलीवरी प्लेटफार्म है, जिस पर खाना ऑडर करते है। अभी के मार्केट में फूड ऑर्डर के लिए इस तो बहुत सारी कंपनी है लेकिन सबसे ज्यादा भारत में 2 ही कंपनी को यूज करते है, जिसमे जेमोटो और स्विग्गी है।
वही Swiggy कुछ साले पहले प्लेटफार्म चार्ज ₹2 लगता था, लेकिन ₹2 से बढ़ाकर इस ₹5 कर दिया गया था, अब फिर से Swiggy अपने प्लेटफार्म चार्ज बढ़ा रही है जिसमे ₹5 से बढ़ाकर इसे ₹10 कर रही है। स्विग्गी ऐप से 24 घंटे में लगभग 15 से 20 लाख तक ऑर्डर डिलीवरी करती है।
हालाकि ₹10 अभी सभी कस्टमर के लिए नही है ये अभी कुछ ही कस्टमर के आईडी पर दिख रहा है, लेकिन कुछ दिनों बाद सभी के आईडी पर दिखने लग जायेगा।
Swiggy भी अपना आईपीओ लाने को तैयार है, स्विग्गी लगभग ₹8000 करोड़ का आईपीओ ला सकती है, एक रिपोर्ट के अनुसार स्विग्गी अभी के समय में घाटे में चल रही है तो आईपीओ से जो भी पैसे आयेंगे उसमे से सबसे पहले अपना जो भी कर्ज है उसे भरेगी, उसके बाद अपना न्यू एक्सपेरिमेंट करेगी।
यह कंपनी अभी आईपीओ के लिए कोई भी तिथि नही दिया है, लेकिन बहुत जल्दी ही आईपीओ आ जायेगा, आप AngelOne ऐप पर चेक कर सकते हो वहा आईपीओ में अभी से ही स्विग्गी का आईपीओ दिखने लग गया है, जैसे ही कंपनी आईपीओ के लिए तिथि बता देगी, उसके बाद आईपीओ बुक होना चालू हो जायेगा।