close

धमाका! इनकम टैक्स के बाद पॉलीकैब इंडिया के शेयर में 22% की गिरावट, यहाँ जानिए पूरी कहानी!

इनकम टैक्स के छापेमारी के बाद, बड़ी टैक्स चोरी की खबर आते ही पॉलीकैब इंडिया के शेयर (Polycab India Share) में धराशायी हो गई है. एक ही झटके में इसके शेयर 22 फीसदी तक गिर गए हैं.

आयकर विभाग की एक खबर के चलते पॉलीकैब इंडिया के शेयर (Polycab India Share) तेजी से गिरे हैं. गुरुवार को केबल बनाने वाली कंपनी पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड (Polycab India Ltd) के शेयर 22 फीसदी से ज्‍यादा टूट गए, क्‍योंकि आयकर विभाग ने 10 जनवरी को पॉलीकैब इंडिया के परिसरों में छापेमारी की. कंपनी के 50 से परिसरों पर छापेमारी की गई, जिसमें पुणे, औरंगाबाद, मुंबई और नासिक शामिल हैं. इसके अलावा गुजरात के दमन और दिल्ली में भी छापेमारी की गई है. इससे पहले मंगलवार को भी पॉलीकैब के शेयर में 9 फीसदी तक की गिरावट आई थी. पिछले एक महीने में Polycab के शेयर करीब 30 फीसदी टूट चुके हैं.

polycab india share income tax raid

वित्त मंत्रालय के बयान के मुताबिक, छापेमारी (Income Tax Raid) के दौरान दस्‍तावेजों और डिजिटल डेटा के तौर पर बड़ी संख्‍या में आपत्तिजनक चीजें बरामद की गईं. आयकर विभाग के मुताबिक मिले हुए दस्‍तावेजों के पता चलता है कि कंपनी ने बड़ी संख्‍या में टैक्‍स चोरी (Tax Chori) की है. यह भी पता चला है कि कंपनी बेहिसाब नकद बिक्री, बेहिसाब खरीद के लिए नकद भुगतान, गैर-वास्तविक परिवहन और ठेकेदारी में शामिल रही है.

वित्त मंत्रालय ने जानकारी दी है कि कंपनी ने लगभग 1000 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकद बिक्री की है, जो कहीं भी दर्ज नहीं की गई है. सिर्फ 400 करोड़ रुपये से ज्‍यादा के कैश का हिसाब दिया गया है. इसके अलावा कंपनी ने कच्‍चे माल की खरीद की भी जानकारी नहीं दी है. साथ ही ठेकेदारी खर्च, खरीद और परिवहन खर्च के दौरान 100 करोड़ रुपये के हिसाब की भी स्‍पष्‍ट जानकारी नहीं है.

आयकर विभाग ने छापेमारी के दौरान 4 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की नकदी जब्‍त की है और 25 से ज्‍यादा बैंक लॉकर्स पर रोक लगाई है. वहीं कंपनी द्वारा किए गए कई और ट्रांजेक्‍शन की सही जानकारी भी सामने नहीं आई है. गौरतलब है कि पॉलीकैब इंडिया (Polycab India Ltd) ने हाल ही में स्टॉक एक्सचेंजों पर कंपनी द्वारा कर चोरी की रिपोर्टों का खंडन किया था और सुझाव दिया था कि उसे दिसंबर 2023 के तलाशी अभियान के नतीजे के संबंध में आयकर विभाग (Income Tax Department) से कोई जानकारी नहीं मिली है.

बीएसई पर पॉलीकैब इंडिया के शेयर 22.4 फीसदी गिरकर 3,812.35 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. कंपनी के परिसरों पर आईटी छापे की चिंताओं के बीच कमजोरी देखने से पहले, 14 दिसंबर, 2023 को स्टॉक 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 5,722.90 रुपये पर पहुंच गया था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top