close

बड़े ब्रोकरेज हाउसेज का खुलासा: LTIMindtree शेयर में क्यों हो रही है भूमिका बदलती?

लटीमाइंडट्री शेयर: शेयर में तेज गिरावट की वजह खराब नतीजे और कमजोर मैनेजमेंट कमेंट्री रही है। साथ ही दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद बड़े ब्रोकरेज हाउसेज ने शेयर पर टारगेट घटा दिया है।

शेयर बाजार में तगड़ी मुनाफावसूली देखने को मिल रही है, साथ ही Q3 नतीजों के चलते स्टॉक एक्शन भी है। आईटी सेक्टर का लटीमाइंडट्री भी शामिल है, जोकि नतीजों के बाद शेयर गुरुवार को करीब 12% तक फिसला। शेयर में तेज गिरावट की वजह खराब नतीजे और कमजोर मैनेजमेंट कमेंट्री रही है। साथ ही दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद बड़े ब्रोकरेज हाउसेज ने शेयर पर टारगेट घटा दिया है। फिलहाल, लटीमाइंडट्री शेयर 5650 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।

लटीमाइंडट्री में तेज गिरावट की वजह अनुमान से कमजोर नतीजे रहे हैं। दिसंबर तिमाही में आय, ऑपरेटिंग मुनाफा, मार्जिन और मुनाफा अनुमान से कमजोर रहे हैं। हालांकि, अन्य आय में 77 करोड़ (53.8% बढ़त) की बढ़त से मुनाफे को सहारा मिला। कंपनी को Q3 में 1169 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। इस दौरान आय 9017 करोड़ रुपए की रही है। तिमाही आधार पर मार्जिन 16% से घटकर 15.4% पर आ गया है।

LTIMindtree share price analysis
LTIMindtree share price analysis

आईटी कंपनी के मैनेजमेंट ने कमेंट्री में कहा है कि Q4FY24 भी Q3FY24 के समान रहने की संभावना है और मैक्रोइकोनॉमिक स्थिति अभी भी काफी चुनौतीपूर्ण है, जिससे Q4 में ग्राहकों की तरफ से धीमापन से असर संभव है, जिससे मार्जिन रिकवरी में देरी होने की आशंका है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top