close

साउथ इंडियन बैंक के रोमांचक Q3 नतीजे! 196% मुनाफा, शेयर में हुआ जोरदार उछाल! जानिए सब कुछ!

साउथ इंडियन बैंक के Q3 नतीजे: साउथ इंडियन बैंक ने तीसरी तिमाही (Q3FY24) के नतीजे जारी किए हैं. जब रिजल्ट आये, तो उसके पर शेयर में तेजी देखी गई, और प्राइवेट बैंकिंग शेयर 5 फीसदी से ज़्यादा उछलकर नए हाई पर पहुंच गया. अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में बैंक का मुनाफा 196 फीसदी (YoY) बढ़कर आया. इसके अलावा, एसेट क्वॉलिटी में भी सुधार हुआ है, जब बीते एक साल में रिटर्न 60 फीसदी हुआ.

साउथ इंडियन बैंक ने शेयर बाजार में बताया कि अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में नेट प्रॉफिट 196 फीसदी (YoY) बढ़कर 305.4 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 103 करोड़ रुपये था. हालांकि, बैंक की ब्‍याज से नेट इनकम (NII) 0.7 फीसदी (YoY) कम हुई, और 819 करोड़ रुपये रही, जोकि एक साल पहले इसी अवधि में 825 करोड़ रुपये थी.

south indian bank q3 results
south indian bank q3 results

साउथ इंडियन बैंक की एसेट क्‍वॉलिटी में सुधार हुआ है, जैसा कि तीसरी तिमाही में बैंक का ग्रॉस NPA 4.74 फीसदी रहा, जो दूसरी तिमाही में 4.96 फीसदी था. बैंक का नेट NPA 1.70 फीसदी घटकर (QoQ) 1.61 फीसदी पर आ गया. बैंक की प्रोविजनिंग 41.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 48.5 करोड़ (YoY) हो गई. तिमाही आधार पर प्रोविजनिंग 51.3 करोड़ से घटकर 48.5 करोड़ रह गई.

साउथ इंडियन बैंक का शेयर अपने 52 हफ्ते के लो से 115 फीसदी से ज़्यादा उछल चुका है. बीते एक साल में यह बैंक शेयर 60 फीसदी उछल चुका है. 18 जनवरी 2024 को कारोबारी सेशन में स्‍टॉक 5 फीसदी से ज़्यादा उछलकर 52 हफ्तों के नए हाई 29.90 पर पहुंच गया है. स्‍टॉक का 52 हफ्तों का लो 13.75 रुपये है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top