close

सर्दीयों में त्वचा का राज़ – जानिए मुल्तानी मिट्टी के चमत्कारी फायदे!

स्किन केयर में मुल्तानी मिट्टी का यूज तो आपको पता ही होगा लेकिन कई लोग सर्दियों में इसके इस्तेमाल को लेकर कतराते नजर आते हैं। अगर आप भी ठंड के इस मौसम में अपनी ब्यूटी को बढ़ाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल नहीं जानते हैं तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। यहां हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनसे आप अपनी त्वचा में शानदार निखार ला सकेंगे।

शीतकालीन त्वचा केयर:

दमकती और ग्लोइंग स्किन भला किसकी चाहत नहीं होती है। गर्मियों में त्वचा का ख्याल रखना जितना जरूरी होता है, उतना ही सर्दियों में भी। अक्सर इस मौसम में हमें स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस आर्टिकल में हम आपको सर्दियों में मुल्तानी मिट्टी (मल्टानी मिट्टी) इस्तेमाल करने के कुछ फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। गर्मियों में तो शायद आपने इसे यूज किया होगा, लेकिन ठंड के मौसम में इसके इस्तेमाल का सही तरीका जानकर आप भी अपनी त्वचा में शानदार निखार ला सकते हैं। तो आइए जानते हैं सर्दियों में मुल्तानी मिट्टी लगाने के सही तरीकों के बारे में।

मुल्तानी मिट्टी और शहद

सर्दियों में त्वचा के मॉइस्चर को मेंटेन रखने के लिए मुल्तानी मिट्टी को शहद के साथ मिलाकर लगाने से ढेरों फायदे मिलते हैं। इन्हें स्किन पर अप्लाई करें और 10-15 मिनट बाद ठंडे पानी से मुंह धो लें। बेहतर रिजल्ट्स के लिए हफ्ते में दो बार इस नुस्खे को ट्राई करें।

मुल्तानी मिट्टी और दूध

मुल्तानी मिट्टी में दूध मिलाकर लगाने से फेस पर गुलाबी निखार आता है। इन दोनों का मिश्रण आपकी रूखी-सूखी स्किन में जान फूंकने का काम करता है। यह पीएच लेवल को बैलेंस करने में भी मदद करता है।

ऑयली स्किन रहेगी सॉफ्ट

ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए मुल्तानी मिट्टी किसी वरदान से कम नहीं है। ठंड के दौरान इसे हमेशा किसी मॉइश्चराइजिंग एजेंट जैसे ग्लिसरिन आदि में मिक्स करके लगाना ही बेहतर रहता है। ऐसा करने से इससे होने वाली ड्राईनेस को दूर किया जा सकता है।

मुल्तानी मिट्टी और दही

मुल्तानी मिट्टी के साथ दही को मिलाकर स्किन पर लगाने से जबरदस्त निखार आता है। इस पैक में आप चाहें तो गुलाबजल को भी शामिल करके उससे होने वाले स्किनकेयर बेनेफिट्स का फायदा उठा सकते हैं। इससे त्वचा में अलग ही रेडिएंस देखने को मिलेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top