close

नोएडा मेट्रो का बड़ा अपडेट! साहिबाबाद तक पहुंचाएगी नई मेट्रो, लाखों की उत्सुकता में लोग

नोएडा के सेक्टर-62 से साहिबाबाद स्टेशन तक मेट्रो ट्रेन का विस्तार अब तेज हो गया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने मेट्रो ट्रेन के संशोधित डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को सोमवार को जीडीए अधिकारियों को सौंपा है।

डीपीआर के अनुसार, मेट्रो फेज तीन में नोएडा के सेक्टर-62 से साहिबाबाद स्थित नमो भारत ट्रेन के स्टेशन तक कनेक्ट होगी। डीपीआर में मेट्रो ट्रेन विस्तार की लागत 356.31 करोड़ रुपए से बढ़कर अब 1,873.31 करोड़ हो गई है। जबकि पूर्व की डीपीआर में लागत 1,517 करोड़ रुपए थी। अब मेट्रो ट्रेन के पांच स्टेशन बनाने का प्रस्ताव दिया गया है।

इसके अलावा, जीडीए के प्रभारी इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह को डीएमआरसी ने संशोधित डीपीआर की कॉपी सौंपी है। संशोधित डीपीआर में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट की लागत 1873.31 करोड़ रुपए बताई गई है, जबकि पूर्व में तैयार डीपीआर में इस प्रोजेक्ट की लागत 1517 करोड़ रुपए थी।

Noida metro new line sahibabad

इस प्रोजेक्ट की लागत में 356.31 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है। संशोधित डीपीआर में मेट्रो रूट के एलाइनमेंट में भी थोड़ा परिवर्तन किया गया है और पूर्व में चार स्टेशन की जगह अब पांच मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे।

इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए 26,691.30 वर्गमीटर क्षेत्रफल भूमि की आवश्यकता पड़ेगी और इस परिवर्तन को लेकर डीएमआरसी ने जीडीए उपाध्यक्ष से चर्चा करने का निर्देश दिया है।

इसके बाद संशोधित डीपीआर को लेकर इंजीनियर मंथन किया जाएगा और मंगलवार को इस पर जीडी उपाध्यक्ष से भी चर्चा की जाएगी। इसके बाद सभी बिंदुओं पर चर्चा कर तकनीकी जांच की जाएगी और इसके बाद प्राधिकरण की तरफ से इस पर सहमति दी जाएगी।

इस संशोधित डीपीआर के अनुसार, नोएडा से साहिबाबाद स्टेशन तक रूट की लंबाई 5.017 किलोमीटर है और इसमें पांच स्टेशन शामिल होंगे – वैभव खंड इंदिरापुरम, डीपीएस इंदिरापुरम, शक्ति खंड इंदिरापुरम, वसुंधरा सेक्टर-7 और साहिबाबाद मेट्रो स्टेशन। इसमें पूर्व में तैयार डीपीआर में लागत 1517 करोड़ रुपए थी, जबकि संशोधित डीपीआर में इसकी लागत 1873.31 करोड़ रुपए है।

नोएडा के सेक्टर-62 से आगे बढ़ने पर, डीपीआर के अनुसार, दो पिलर सीआईएसएफ के भूखंड में बनेंगे, इसके बाद इंदिरापुरम में सड़क के बीच से होकर वसुंधरा में आवास विकास परिषद की जमीन से होकर मेट्रो गुजरेगी। इस परिवर्तन के लिए सीआईएसएफ से एनओसी की भी जरूरत होगी और जीडीए के प्रभारी चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि इस परिवर्तन की कार्रवाई के लिए डीएमआरसी ने जीडीए उपाध्यक्ष के समक्ष संशोधित डीपीआर प्रस्तुत की जाएगी और उनके निर्देश पर आगे की कार्रवाई होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top