close

Kota Factory season 3 trailer: जीतू भैया के नए चैलेंज और वैभव की प्रेम कहानी का खुलासा! ट्रेलर में क्या है खास?

नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय सीरीज ‘Kota Factory’ के तीसरे सीजन का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। ट्रेलर की शुरुआत जीतू भैया के इंटरव्यू से होती है। ‘जीत की तैयारी’ नामक पॉडकास्ट शो पर जीतू भैया बच्चों के चयन के बारे में चर्चा करते हैं। इस बार शो में बड़े चैलेंज होंगे, जिन्हें वैभव और उसके दोस्तों को पार करना होगा।

ट्रेलर में एक जगह कहा गया है, ‘कोटा फैक्ट्री बन चुका है’। यह बात सीजन 3 के ट्रेलर में बहुत प्रभावी ढंग से प्रस्तुत की गई है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शो के नए सीजन का ट्रेलर रिलीज हो गया है। युवा दर्शकों के लिए उम्दा कंटेंट बनाने वाली टीवीएफ की इस सीरीज में कोटा में पढ़ाई कर रहे बच्चों का संघर्ष शुरू से ही दिखाया गया है। अब नए सीजन में जीतू भैया (जितेंद्र कुमार) का किरदार भी बच्चों के साथ संघर्ष करते हुए नजर आएगा।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर की शुरुआत जीतू भैया के इंटरव्यू से होती है। ‘जीत की तैयारी’ नामक पॉडकास्ट शो पर जीतू भैया बच्चों के चयन पर बात कर रहे हैं। अब वह समय आ गया है, जब वैभव (मयूर मोरे), बालमुकुंद उर्फ मीणा (रंजन राज), उदय (आलम खान) के साथ कोटा में आईआईटी की तैयारी कर रहे बच्चों का रिजल्ट आने वाला है और इसके बाद उन्हें प्लेसमेंट के लिए मेहनत करनी होगी। इस बारे में जीतू भैया कहते हैं, ‘हमें सफल चयन के साथ-साथ सफल तैयारी को भी सेलिब्रेट करना चाहिए। जीत की तैयारी ही असली जीत है।’

Kota Factory season 3 trailer

यहां से आपको अंदाजा हो जाता है कि जीतू भैया बच्चों को अपने अंदाज में मोटिवेट करेंगे। वहीं वैभव, उदय और मीणा भी जीत की तैयारी में जुटे हुए हैं। ‘कोटा फैक्ट्री’ के सीजन 3 में सच को सामने लाने की कोशिश की गई है।

यह सच आप जीतू भैया के मुंह से सुनेंगे कि हम भूल जाते हैं कि आईआईटी-जेईई के ये उम्मीदवार वास्तव में केवल 15-16 साल के बच्चे हैं। उनकी अपनी भावनाएं, आदतें और इच्छाएं हैं। वैभव के किरदार की निराशा को भी आप देखेंगे, जो एडमिशन को लेकर परेशान है।

बच्चों को इस सीजन में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। उन्हें एजुकेशन सिस्टम के ‘टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन’ को तोड़कर अपने और अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करना है। इस सीजन में वैभव के किरदार के सामने बड़े और अलग चैलेंज होंगे। साथ ही उसकी प्रेम कहानी भी परवान चढ़ेगी।

वहीं मीणा और उदय भी जीत की तैयारी में जुटे हैं। शो में नए और पुराने टीचर और किरदार हैं, जो इसे और दिलचस्प बना रहे हैं। देखना होगा कि ‘फैक्ट्री’ बन चुके कोटा में किसकी नैया पार होती है। ‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ 20 जून को रिलीज होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top