close

DGHG Delhi Home Guard Vacancy 2024: दिल्ली होम गार्ड में 10,285 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

DGHG Delhi Home Guard Vacancy 2024: सरकारी नोकरी का सपना देखने वाले युवा के लिए बहुत ज्यादा खुशी का दिन है, आज ही दिल्ली के तरफ से Delhi Home Guard की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है और फॉर्म भी भरना शुरू हो गया है, अगर आप भी इस फॉर्म को भरना चाहते हो तो इस फॉर्म को जरूर भरे। फॉर्म भरने से पहले नीचे दिए गए सभी नोटिफिकेशन को सही से पढ़ ले ताकि फॉर्म भरते समय आपको कोई दिक्कत न उठानी पड़े।

नोटिफिकेशन के अनुसार इस बार Delhi Home Guard में लगभग 10,285 पदों पर भर्ती निकली गई है, जिसमे रिटर्न टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और आखरी में मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जायेगा, जो लाभार्थी इन सारे टेस्ट में पास हो जायेंगे तभी उनका सिलेक्शन हो सकता है।

DGHG Delhi Home Guard Vacancy 2024 Important Date

Application Begin24/01/2024
Last Date for Apply Online13/02/2024
Last Date Pay Exam Fee13/02/2024
Exam DateAs per Schedule
Admit CardBefore Exam
DGHG Delhi Home Guard Vacancy 2024

DGHG Delhi Home Guard Vacancy 2024 Application Fee

Pay the Examination Fee Through Debit Card, Credit Card, Net Banking Fees Mode Only.

Gen / OBC / EWS100/-
SC / ST100/-
Payment ModeOnline

Age Limit

20-45 वर्ष (02-01-1979 से पहले और 01-01-2004 के बाद का जन्म नहीं होना चाहिए)/(पूर्व सैनिकों/पूर्व-सीएपीएफ कर्मियों के लिए 54 वर्ष तक)

न्यूनतम आयु20 Years
अधिकतम आयु45 Years

DGHG Delhi Home Guard Vacancy 2024 Eligibility

  • Regular Candidates: उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा (सीनियर सेकेंडरी) उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • Ex-Servicemen/Ex-CAPF Personnel: उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • Citizenship: आवेदक भारतीय नागरिक और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के निवासी होने चाहिए।

ऊंचाई (Height)

पुरुष165 CMS
महिला152 CMS

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए

AgeRace in metersQualifying time
30 वर्ष तक160006 minutes
30 – 40 वर्ष के बीच160007 minutes
40 – 45 वर्ष के बीच160008 minutes
45 वर्ष से अधिक आयु के भूतपूर्व सैनिक/पूर्व सीएमपीएफ कार्मिक160010 minutes

महिला अभ्यर्थियों के लिए

AgeRace in metersQualifying time
30 वर्ष तक160008 minutes
30 – 40 वर्ष के बीच160009 minutes
40 – 45 वर्ष के बीच160010 minutes
45 वर्ष से अधिक आयु के भूतपूर्व सैनिक/पूर्व सीएमपीएफ कार्मिक160012 minutes

दिल्ली के निवासी का प्रमाण

ये फॉर्म केवल दिल्ली में जो रहते है केवल वही भर सकते है, क्योंकि नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट में से कोई एक डॉक्यूमेंट होना जरूरी है तभी जाकर आपका सिलेक्शन हो सकता है, अगर आपके पास इनमें से कोई एक भी डॉक्यूमेंट ना हो तो आपकी सिलेक्शन नही हो सकता है।

उम्मीदवार के पास निम्नलिखित में से कोई एक होना चाहिए:

  • Valid Passport
  • Election Commission Photo I Card
  • Current and valid ration card bearing his name and photograph. If the ration card is without photograph of candidate, it is required to be supported by another identity proof bearing photograph of applicant.
  • Valid Driving License issued by Transport Dept. GNCT Delhi.
  • Duly attested passbook of Public Sector Bank Account having photograph with residential address in Delhi.
  • Certificate issued by competent/authorized Government authority of Revenue Department, GNCT Delhi.

DGHG Delhi Home Guard Vacancy 2024 Post Detail

Post NameTotal Post
Home Guard10285 

How to Apply DGHG Delhi Home Guard Vacancy 2024

  • सबसे पहले आपको नीचे दिए गई अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • ऑफिस वेबसाइट पर जाते ही आपको अप्लाई का ऑप्शन दिख जायेगा उस पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको अपना फॉर्म पूरा फिल करके रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेना होगा।
  • उसके बाद आपको अपना फीस पे करना होगा।
  • फीस पे करने के बाद आपके पर जो भी पेज खुलेगा उसका प्रिंट आउट करके रख लेना।

DGHG Delhi Home Guard Vacancy 2024 Selection Process

  • Written Examination
  • Physical Test
  • Document Verification
  • Medical Test

DGHG Delhi Home Guard Vacancy 2024 Written exam

लिखित एग्जाम में 80 प्रश्न होंगे जिसमे एक प्रश्न 1 अंक का होगा, इसका मतलब 80 प्रश्न 80 अंक के होंगे, 80 प्रश्न को करने के लिए केवल 90 मिनट का ही समय मिलेगा। इस में जो भी प्रश्न पूछे जायेंगे वो सारे 10th कक्षा के आधार पर होगा। इस में सारे प्रश्न दो भाषा हिंदी और इंग्लिश में होगा। यदि पीएमईटी उत्तीर्ण करने के बाद भूतपूर्व सैनिकों/ भूतपूर्व सीएएमएस कर्मियों की संख्या कुल रिक्तियों की 10% से कम रहती है तो उनके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी।

DGHG Delhi Home Guard Vacancy 2024 Written exam syllabus

  • अंकगणित
  • सामान्य विज्ञान
  • सामान्य बुद्धि और तर्क
  • दिल्ली का इतिहास, संस्कृति और स्थलाकृति
  • भारत का संविधान
  • प्राचीन भारतीय इतिहास और संस्कृति
  • भूगोल एवं सामान्य ज्ञान
  • सामयिकी

दिल्ली होमगार्ड भर्ती बोनस अंक

दिल्ली होम गार्ड में बोनस के तोड़ पर अधिकतम 16 अंक प्रदान किया जायेंगे, लेकिन इसके लिए भी जो लाभार्थी फॉर्म भर रहे है उन लाभार्थी की योगिता नीचे दिए गई अनुसार होगा तो उन्हे 16 अंक जरूर मिल जायेगा, अगर नही होगा तो 16 नंबर नही मिल पाएगा।

एनसीसी के लिए बोनस अंक

  • एनसीसी सी प्रमाण पत्र: 5 अंक
  • एनसीसी बी प्रमाण पत्र: 3 अंक
  • एनसीसी ए प्रमाण पत्र: 2 अंक

होमगार्ड के रूप में अनुभव के लिए बोनस अंक

  • 2 वर्ष का अनुभव: 3 अंक
  • 2 वर्ष से 3 वर्ष तक का अनुभव: 4 अंक
  • 3 वर्ष से 5 वर्ष तक का अनुभव: 6 अंक
  • 5 वर्ष से अधिक का अनुभव: 8 अंक

नागरिक सुरक्षा में अनुभव के लिए बोनस अंक

  • 2 वर्ष का अनुभव: 2 अंक
  • 2 वर्ष से 3 वर्ष का अनुभव: 3 अंक
  • 3 वर्ष से 5 वर्ष तक का अनुभव: 5 अंक
  • 5 वर्ष से अधिक का अनुभव: 6 अंक

DGHG Delhi Home Guard Vacancy 2024 Salary

  • Pay: Rs. 28,000/- per month (Approx)

Important Links

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Whatsapp ChannaleClick Here
Join Telegram ChannaleClick Here
Offical WebsiteClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top