RRB ALP Online Application 2024: रेलवे ने असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसका आवेदन 20 जनवरी से शुरू हो गया है, जो भी स्टूडेंट और उम्मीदवार असिस्टेंट लोको पायलट की जॉब करना चाहते है वो ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते है। यह फॉर्म केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही भरा जा सकता है।
रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती के लिए लगभग 5695 पदों पर भर्ती होगी, पदों पर भर्ती के लिए आज यानी 20 जनवरी से फॉर्म भरना शुरू हो चुका है, इच्छुक स्टूडेंट 19 फरवरी से पहले अपना फॉर्म ऑनलाइन भर दे।
Important Dates
Application Begin
20/01/2024
Last Date for Apply Online
19/02/2024
Last Date Pay Exam Fee
19/02/2024
Correction / Modified Form
20-29 February 2024
Exam Date
As per Schedule
Admit Card Available
Notified Soon
Application Fee
Pay the Examination Fee Through Debit Card, Credit Card, Net Banking Fee Mode Only.
General/OBC / EWS
500/-
SC / ST
250/-
All Category Female
250/-
Payment Mode
Online
Fees Refund (After Appear the Stage I Exam)
General/OBC/EWS Fee Refund
400/-
SC / ST Fee Refund
250/-
Female Fee Refund
250/-
Age Limit as on 01/07/2024
Minimum Age
18 Years
Maximum Age
30 Years
Post Detail
Post Name
Total Post
Assistant Loco Pilot (ALP)
5696
Railway RRB ALP Eligibility 2024
Post Name
Total Post
Railway RRB ALP Eligibility 2024
Assistant Loco Pilot
5696
Class 10th Matric with ITI from NCVT / SCVT Certificate in Fitter, Electrician, Instrument Mechanic, Millwright, Maintenance Mechanic, Mechanic Radio and TV, Electronics Mechanic, Mechanic Motor Vehicle, Wireman, Tractor Mechanic, Armature and Coil Winder, mechanic Diesel, Heat Engine, Turner, Machinist, Refrigeration and AC OR Class 10th with Diploma in Mechanical / Electrical / Electronics / Automobile Engineering OR BE / B.Tech Degree in Mechanical / Electrical / Electronics / Automobile EngineeringMore Eligibility Details Read the Notification.
Selection Process
Written Exam
Documents Verification
Documents Required
आवेदक का पैन कार्ड
आवेदक का आधार कार्ड
आवेदक का ईमेल आईडी
आवेदक का मोबाइल नंबर
आवेदक के जाति प्रमाण पत्र
आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
आवेदक के शैक्षणिक दस्तावेज
अभी तक का पासपोर्ट साइज फोटो
RRB ALP के लिए आवेदन कैसे करे
उम्मीदवार को सबसे पहले ऑनलाईन फॉर्म भरना होगा, उसके लिए आपको rrbcdg.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।
असिस्टेंट लोको पायलट का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले rrbcdg.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।
RRB APL 2024 अधिसूचना पर क्लिक करे।
रजिस्टर करने के लिए आपको इस पेज पर अपना डिटेल भरना होगा।
पूरा फॉर्म भरने के बाद आपको नीचे SUMIT का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करके अगले पेज पर चले जाना है।
जैसे ही सीमित पर क्लिक करोगे, उसके बाद अपने जो भी मोबाइल नंबर दिया था उस पर OTP जायेगा, उस OTP को दर्ज करे।
OTP सही लिखने के बाद आपके मेल पर सारी डिटेल चली जायेगा, आप अपने मेल पर चेक कर सकते हो।
मेल आईडी पर आपको रजिस्टर आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा, जिस से आप लोग इन करके आप आगे का प्रोसेस कर सकते हो।
लोग इन करने के बाद अपना डिटेल चेक कर लेना।
सारी डिटेल चेक करने के बाद आपको अपनी फीस पर करना होगा।
फीस पर करने के बाद आप अपने आवेदन को डाउनलोड करके प्रिंट निकल कर सही से रख ले.
रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती के लिए लगभग 5695 पदों पर भर्ती होगी, पदों पर भर्ती के लिए आज यानी 20 जनवरी से फॉर्म भरना शुरू हो चुका है, इच्छुक स्टूडेंट 19 फरवरी से पहले अपना फॉर्म ऑनलाइन भर दे।