close

Rolls Royce Spectre इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स देखें, लॉन्च हुई 520Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार

Rolls Royce: जैसा कि अभी के समय में जितनी भी व्हीकल कंपनी है उनमें से लगभग सारी कंपनी अपनी अपनी कार या बाइक या स्कूटर को इलेक्ट्रिक बनाने में लगे हुवे है इसी बीच एक लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी ने भी अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दिया है, तो चलिए जानते है कार के बारे में।

Twitter(एक्स): नए ऑडियो-वीडियो कॉल फीचर के साथ, जानिए इस ऐप में ऑन होने वाले ये नए ऑप्शन्स

लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी की लिस्ट में सबसे टॉप में आने वाली कंपनी Rolls Royce कंपनी ने इंडियन मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया है, जहा अभी किसी कंपनी 300KM से ज्यादा रेंज वाली कार को लॉन्च नही किया है, लेकिन Rolls Royce कंपनी ने अपनी कार को 500km से ज्यादा रेंज देने वाली कार को लॉन्च कर दिया है।

Rolls Royce electric car launch in India

National Pension Scheme में नए नियमों की धारा, जानिए इससे कैसे होगा आपका भविष्य सुरक्षित!

Rolls Royce कंपनी अपनी डिजाइन के लिए हमेशा लोगो के बीच में चर-चित में ही रहती है, इस बार फिर इस कंपनी ने एक अलग लुकिंग ही दिया है, इस इलेक्ट्रिक कार को Spectre नाम दिया गया है।

इस कार में लगभग 22 एलईडी लाइट दी गई हैं, जो की रात के समय में यह कार अपने आप की खूबसूरती को ओर बढ़ा सके।

Rolls Royce Spectre की Battery

यह कार एक बार चार्ज होने पर 520km की रेंज देगी, इस कार में 575bhp की पावर और टार्क जेनरेट करता है जो की ICE इंजन वाले कार के मुकाबले दोगुना पावर जेनरेट करेगा। इस बात से आप भी अंदाजा लगा सकते हो की केवल 4.5 सेकंड में ही 0 से 100km/hours की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इस कार में 195kW के चार्जर दिया गया है, जो की केवल 34 मिनट में ही 10 से 80% तक चार्ज कर सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top