UP NHM CHO Vacancy 2024: उत्तर प्रदेश के तरफ से एक ओर सुनहरा मौका, उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य के तरफ से भी जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई शुरू हो चुका है। उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य अधिकारी के तरफ से 5,582 पोस्ट पर भर्ती शुरू हो गया है, अगर आप भी इच्छुक है तो जल्दी इस फॉर्म को भरे और फॉर्म भरने से पहले नीचे दिए गए जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़े, ताकि फॉर्म फिल करते समय आपको कोई दिक्कत नही उठानी पड़े।
यह फॉर्म upnrhm.gov.in पर फॉर्म भरना शुरू हो चुका है, यह फॉर्म 29 जनवरी को शुरू हुआ है और यह फॉर्म 7 फरवरी तक अप्लाई करने के लिए रहेगा, उसके बाद फॉर्म भरना बंद हो जायेगा। अगर आप इस फॉर्म को भर रहे है तो में आपको यह बता दू की इस फॉर्म में आपको कोई भी फीस पे करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह फॉर्म बिलकुल फ्री है और सभी कैटेगरी के लिए फ्री है।
Important Dates
Application Begin
29/01/2024
Last Date for Apply Online
07/02/2024
Complete Form Last Date
07/02/2024
Exam Date
As per Schedule
Admit Card Available
Notified Soon
Total Post
5582
Application Fee
General/OBC / EWS
0/-
SC / ST
0/-
Age Limit as on 07/02/2024
Minimum Age
21 Years
Maximum Age
40 Years
Post Detail
Post Name
Total Post
Community Health Officers (CHO)
5582
UP NHM CHO Vacancy Eligibility 2024
Post Name
Total Post
UP NHM CHO Vacancy Eligibility 2024
Community Health Officers (CHO)
5582
Bachelor Degree B.Sc. (Nursing) with integrated curriculum of Certificate in Community Health for Nurses (CCHN) and Registration Indian / State Nursing Council.
* More Details Read Notification.
UP NHM CHO Vacancy 2024 Category Wise
Category
Post
General
5582
OBC
1508
EWS
558
SC
1172
ST
111
TotalPost
5582
Selection Process
Written Exam
Documents Verification
Documents Required
आवेदक का पैन कार्ड
आवेदक का आधार कार्ड
आवेदक का ईमेल आईडी
आवेदक का मोबाइल नंबर
आवेदक के जाति प्रमाण पत्र
आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
आवेदक के शैक्षणिक दस्तावेज
अभी तक का पासपोर्ट साइज फोटो
UP NHM CHO Vacancy के लिए आवेदन कैसे करे
सबसे पहले आपको होम पेज पर जाना होगा।
उसके बाद आपको Opportunities का ऑप्शन दिख जायेगा, उस पर क्लिक कर देना।
क्लिक करने के बाद आपके पहले कंबर पर ही 652/SPMU/NHM लिखा दिख जायेगा, उसी के सामने अप्लाई का बटन दिख जायेगा।
Apply Now के बटन पर क्लिक कर देना।
आपके सामने लोगों का पेज खुल जायेगा।
अगर अपने पहले रजिस्ट्रेशन कर लिया था तो आप लॉगिन कर लेना।
अगर अपने पहले रजिस्ट्रेशन नही किया था तो आपको नीचे न्यू रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिख जायेगा उस पर क्लिक कर देना।
उसके बाद आपसे आपकी कुछ डिटेल्स पूछी जायेगी उसे भर कर समिट कर देना।
उसके बाद जो भी फाइनल पेज खुलेगा उसे प्रिंट करके अपने पास रख लेना।
राम-राम सभी को मेरा नाम सूरज कुमार हैं, मैं भारत का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Web Developer हूँ। यहाँ पर मेरी भूमिका आप सभी तक दुनिया की नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!