एलन मस्क की कंपनी एक्स जिसे पहले ट्वीटर के नाम से जानते थे, एक्स ने एंड्रॉयड यूजर के लिए एक नया फीचर लॉन्च कर दिया है जो की अब व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम को सीधा टक्कर दे सकता है।
जब से एलन मस्क ने ट्वीटर को खरीदा है तब से ट्वीटर में समय समय पर ऐप में नए नए फीचर बदल रहे है और नए फीचर को भी जोड़ा जा रहा है। इसी बीच कंपनी ने एक नया फीचर लॉन्च कर दिया है लेकिन ये फीचर केवल एंड्रॉयड वाले के लिए है, अभी तक IOS वाले के लिए नही आया है कंपनी जल्दी ही आई वाले के लिए भी लॉन्च कर देंगे।
ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर लाइव
एलन मस्क की कंपनी ने एंड्रॉयड यूजर के लिए एक्स ऐप में ऑडियो और वीडियो कॉल का फीचर लाइव कर दिया है, इस से पहले केवल ट्वीट करने का ऑप्शन आता था लेकिन अब कॉल करने का भी ऑप्शन लाइव हो गया है। यह जानकारी एक्स ऐप पर काम कर रहे एक इंजीनियर ने ट्वीट करके बताया है। इस फीचर की हेल्प से हम अपने फॉलवर से वीडियो या ऑडियो कॉल करके भी बात कर सकते है।
अभी से पहले केवल व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम पर ही वीडियो और ऑडियो कॉल का ऑप्शन था लेकिन अब एक्स पर भी लाइव हो गया है, जैसे जैसे एक्स कंपनी अपने प्लेटफार्म पर न्यू न्यू फीचर अपडेट कर रही है उसे देखते हुआ आने वाले फ्यूचर में इंस्टाग्राम को सीधा टक्कर दे सकता है, लेकिन अभी के समय में इंस्टाग्राम में बहुत सारी अलग फीचर है जो की एक्स से अलग करती है।
सिर्फ प्रीमियम लोग ही उठा पाएंगे मजा
एक्स ऐप में न्यू फीचर जो आया है वो ऑप्शन केवल प्रीमियम यूजर के लिए दिया गया है, फ्री यूजर को अभी के समय में ये ऑप्शन नहीं मिलेगा, ऐसी बहुत सारी फीचर है जो की प्रीमियम यूजर को दिया गया है लेकिन फ्री यूजर को नही दिया गया है, इस से साफ पता चलता है की एक्स कंपनी चाहती है की ज्यादा से ज्यादा यूजर प्रीमियम भुगतान करके फीचर का मजा उठा पाए।