हमला ईरान के शहर केरमान में हुआ, जहां विस्फोटक से भरे बैगों में धमाका हुआ। 

हमले के बाद कहा गया था कि बम विस्फोटों में 103 लोगों की मौत हुई है 

लेकिन बाद में मृतकों का आंकड़ा कम कर दिया गया था 

और कहा गया कि कुछ मृतकों के नामों की दो बार गिनती हो गई थी। 

इन धमाकों में 210 लोग घायल हुए हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर है। 

अमेरिका के ड्रोन हमले में मारे गए ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की बुधवार को चौथी बरसी थी। 

इस मौके पर कासिम सुलेमानी की कब्र पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। इसी दौरान पहला बम विस्फोट हुआ। 

दूसरा बम विस्फोट पहले धमाके के 20 मिनट बाद हुआ। 

इसके चलते ही बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई।